others
सिर पर पिस्तौल सटाकर गोली चलाने का खेल… ट्रिगर दबाते ही चली गोली, बीएससी के छात्र की मौत
देहरादून। गोली लगने से घायल बीएससी के छात्र शशिशेखर यादव की पांच दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई। शशिशेखर को गोली खेल-खेल में उसके दोस्त शशिरंजन से लगी थी। पुलिस ने शशिरंजन को गिरफ्तार कर लिया था। अब मुकदमे को गैर इरादतन हत्या की धाराओं में तरमीम कर दिया गया है।
गौरतलब है कि बीते बुधवार शाम को प्रेमनगर के कोटरा संतौर में अल्पाइन इंस्टीट्यूट से बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहे शशिशेखर को संदिग्ध हालात में गोली लगी थी। उसके साथियों ने उसे प्रेमनगर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे दून अस्पताल रेफर कर दिया गया था। वहां उसका आईसीयू में इलाज चल रहा था। इस बीच पुलिस को उसके साथी शशिरंजन की बातों पर शक हुआ तो पूछताछ की गई। तीन दिन पहले शशिरंजन ने उस शाम की सारी कहानी पुलिस को बताई थी।
बताया था कि शशिशेखर अपने पास एक अवैध पिस्तौल रखता था। उस शाम उसने शशिरंजन से एक खेल खेलने के लिए कहा था। खेल था कि सिर पर पिस्तौल सटाकर ट्रिगर दबाना था। ऐसा दोनों ने कई बार किया। इस बीच शशिशेखर बिस्तर पर लेट गया, लेकिन शशिरंजन ने खेल को जारी रखा और पिस्तौल कॉक कर उसकी मैगजीन निकाल ली। उसे लगा कि पिस्तौल में गोली नहीं है, लेकिन कॉक होते ही गोली चैंबर में आ गई थी।इससे जब उसने शशिशेखर की तरफ पिस्तौल का रुख कर ट्रिगर दबाया तो गोली चल गई। यह गोली शशिशेखर के सिर में लगी। तभी से उसका इलाज दून अस्पताल के आईसीयू में चल रहा था।
एसओ प्रेमनगर मोहन सिंह ने बताया कि शशिशेखर ने इलाज के दौरान रविवार देर रात दम तोड़ दिया। पहले मुकदमा जानलेवा हमले के आरोप में दर्ज था, लेकिन अब इसे गैर इरादतन हत्या की धाराओं में बदल दिया गया है

