others
अल्मोड़ा के बीएस मनकोटी अध्यक्ष, हरिद्वार के अमित गर्ग महामंत्री, उत्तरांचल औषधि व्यवसाय महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी में हुए चुनाव
रामनगर। रविवार को उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी और चुनावी आम सभा हुई। इसमें विभिन्न व्यावसायिक मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें बीएस मनकोटी को अध्यक्ष चुना गया।
मुख्य चुनाव अधिकारी पिथौरागढ़ के महेश पंत और उप चुनाव अधिकारी हल्द्वानी के चंद्रशेखर दानी व कोटद्वार के विवेक अग्रवाल की मौजूदगी में निर्वाचन हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी महेश पंत ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अल्मोड़ा के बीएस मनकोटी और महामंत्री पद पर हरिद्वार के अमित गर्ग निर्विरोध निर्वाचित हुए।
इनके अलावा रुद्रपुर के समीर चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष, टनकपुर के भुवन जोशी उपाध्यक्ष कुमाऊं संभाग, चमोली के प्रेम पुरोहित उपाध्यक्ष गढ़वाल संभाग, पिथौरागढ़ के जनक जोशी संगठन मंत्री कुमाऊं संभाग, उत्तरकाशी के माधव जोशी भी संगठन मंत्री गढ़वाल संभाग निर्विरोध निर्वाचित हुए।बताया कि काशीपुर के दीपक मित्तल लेखा पर्यवेक्षक और हरिद्वार के अतुल जैन को प्रशासनिक मंत्री मनोनीत किया गया।
इस मौके पर ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स से चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में हरियाणा केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री और एआईओसीडी के उपाध्यक्ष अशोक सिंगला आदि मौजूद रहे।

