उत्तराखण्ड
भाई रपटे में बह गया, मां कमरे में मृत मिली; हत्या की जताई आशंका
देहरादून: सेलाकुई क्षेत्र के थापा गली निवासी प्रदीप रावत पुत्र स्व. रामस्वरूप के उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रविवार को मां और भाई की मौत से वह पूरी तरह टूट गया।
भाई रपट में बह गया और मां मृत हाल में कमरे में मिली। पहले भाई की लाश पोस्टमार्टम के बाद मिली जिसका अंतिम संस्कार कर प्रदीप ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद मां को मुखाग्नि दी।
प्रदीप ने थापा गली सेलाकुई में मकान का निर्माण कर रहे राजमिस्त्री पर मां की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस राजमिस्त्री के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है।
रविवार का दिन प्रदीप के लिए बेहद मनहूस साबित हुआ। परिवार में मां और भाई की मौत के बाद वह एक के बाद दूसरे की शवों को लेकर विलाप करता रहा। प्रदीप को देखकर सभी का दिल उसके दर्द से जुड़ गया।
तीन दिन पूर्व आटो लेकर रोजी रोटी के जुगाड़ में निकले प्रदीप को रविवार की तड़के जो फोन आया उसमें सूचना मिली की उसका छोटा भाई राजकुमार कालू रपटे में बह गया। राजकुमार अपने जीजा अनिल कुमार पुत्र विश्वभर निवासी चंद्रबनी व दो दोस्त के साथ हिमाचल के पांवटा में गया हुआ था।
रपटे में बह जाने की खबर पर प्रदीप देहरादून से भागकर मौके पर पहुंचा और पुलिस व अन्य बचाव दल के साथ रेस्क्यू में जुटा रहा। इसी बीच जब वह सेलाकुई के थापा गली में किराये के मकान में रह रही मां से संपर्क साधने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल बंद मिला।
पड़ोसियों के पास काल किया तो उसे पता चला कि मां तो कमरे में मृत हाल में पड़ी है। एक तरफ मलबे में दबे भाई के शव को लेकर प्रदीप पहले ही टूट चुका था, उपर से परिवार में बची मां शिमला देवी की मौत के बाद वह पूरी तरह बदहवास हो उठा।
भाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए छोड़ प्रदीप सेलाकुई थापा गली पहुंचा और मां के शव को पुलिस के सुपुर्द कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भाई और मां के शवों का बारी, बारी से अंतिम संस्कार किया।
सोमवार को प्रदीप ने मां की मौत के मामले में तहरीर दी। प्रदीप ने आशंका व्यक्त की है कि उसके भवन का निर्माण कर रहे राजमिस्त्री इरफान ने उसकी मां की हत्या की। प्रदीप के अनुसार जब वह कमरे में रखे बाक्स को देखा तो उसका एक तरफ से ताला खुला मिला और उसमें रखे 25 सौ रुपये गायब थे।
उसने आशंका जताई कि रुपये बाक्स में होने की जानकारी राजमिस्त्री इरफान को थी, उसी ने रुपये के लिए मां की हत्या कर दी। मूलरूप से ग्राम रामपुर मनिहारान, जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी प्रदीप की तहरीर के आधार पर पुलिस ने राजमिस्त्री के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
विवेचक थानाध्यक्ष सेलाकुई प्रदीप सिंह रावत के अनुसार पुलिस ने जब आरोपित इरफान के घर पर दबिश दी तो वह घर पर नहीं मिला। मोबाइल फोन भी बंद जा रहा है। उच्चधिकारियों के आदेशानुसार थानाध्यक्ष सेलाकुई के नेतृत्व में दो पुलिस टीमें बनाकर इरफान के संभावित ठिकानों पर तलाश की जा रही है।

