Connect with us

others

ब्रेकिंग ::: जब मंडी अध्यक्ष खुद गाड़ियों की जांच करने लगे मंडी गेट पर…हल्द्वानी मंडी में औचक छापेमारी, बिना पर्ची बाहर जा रही गाड़ियों पर भड़के मंडी परिषद अध्यक्ष, तीन वाहन रोके, पेनल्टी के निर्देश, अधिकारियों को लगाई फटकार

खबर शेयर करें -
  • मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने हल्द्वानी मंडी के मुख्य गेट पर की औचक छापेमारी
  • गेट से बिना पर्ची और कागजात के सब्जी व कृषि उत्पादों से लदी कई गाड़ियां बाहर जाती मिलीं
  • मंडी के चेकिंग वेट पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं, व्यवस्था पर उठे सवालखुद गाड़ियों की जांच करते देख मंडी समिति के अधिकारियों-कर्मचारियों में मचा हड़कंप
  • मंडी अध्यक्ष ने तीन वाहनों को मौके पर रोका, जिनके पास उस समय पर्ची नहीं थी
  • कुछ कर्मचारी वाहन चालकों के समर्थन में बोले – “पर्ची अभी आ रही है”इस पर भड़के मंडी परिषद अध्यक्ष, बिना पर्ची वाहन बाहर जाने पर पूरी रोक
  • बिना पर्ची बाहर जा रहे सभी वाहनों पर पेनल्टी लगाने के निर्देश
  • मंडी अधिकारियों से पूछा – चेकिंग की जिम्मेदारी निभाई क्यों नहीं जा रही?
  • स्टाफ की कमी होने पर पीआरडी जवानों की तैनाती का आश्वासनमंडी व्यवस्था में लापरवाही को बताया गंभीर और अस्वीकार्य

हल्द्वानी। मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने आज हल्द्वानी मंडी के मुख्य गेट पर औचक निरीक्षण और छापेमारी कर मंडी प्रशासन की कार्यप्रणाली की पोल खोल कर रख दी। निरीक्षण के दौरान मंडी गेट से बिना किसी वैध पर्ची और कागजात के सब्जियों व अन्य कृषि उत्पादों से लदी कई गाड़ियां बेखौफ बाहर जाती हुई पाई गईं।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मंडी के चेकिंग वेट (तौल केंद्र) पर उस समय कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिसे देखकर मंडी परिषद अध्यक्ष खासे नाराज हो गए। उन्होंने मौके पर ही सवाल उठाया कि जब गेट पर चेकिंग की जिम्मेदारी तय है, तो फिर वाहन बिना जांच के कैसे बाहर निकल रहे हैं।जैसे ही मंडी समिति के अधिकारियों और कर्मचारियों को जानकारी मिली कि मंडी परिषद के अध्यक्ष स्वयं गाड़ियों की जांच कर रहे हैं, मंडी परिसर में हड़कंप मच गया। इस दौरान मंडी अध्यक्ष ने तीन ऐसी गाड़ियों को रुकवाया, जिनके पास उस वक्त कोई पर्ची मौजूद नहीं थी।

मौके पर पहुंचे मंडी के कुछ कर्मचारी और अधिकारी वाहन चालकों के समर्थन में यह कहते नजर आए कि “पर्ची अभी आ रही है”, जिस पर मंडी परिषद अध्यक्ष और अधिक भड़क गए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बिना पर्ची किसी भी हाल में वाहन को बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने मौके पर ही निर्देश दिए कि जितनी भी गाड़ियां बिना पर्ची के मंडी गेट से बाहर जाती पाई गई हैं, उन सभी पर नियमानुसार पेनल्टी लगाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने मंडी अधिकारियों से तीखे सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर विभागीय कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी क्यों नहीं निभा रहे हैं।

मंडी परिषद अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यदि स्टाफ की कमी है तो इसकी जानकारी दी जाए, ताकि पीआरडी जवानों की तैनाती की जा सके, लेकिन किसी भी सूरत में बिना जांच और बिना दस्तावेज के वाहनों को छोड़ना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस औचक कार्रवाई के बाद मंडी प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल है, वहीं मंडी परिषद अध्यक्ष की इस सख्ती को मंडी व्यवस्था में पारदर्शिता और अनुशासन की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

Continue Reading

संपादक

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Recent Posts

Facebook

Trending Posts