उत्तराखण्ड
Uttarakhand Breaking News : बुधवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
12वें सीएम पुष्कर सिंह धामी होंगे। बुधवार को वह अपनी कैबिनेट के साथ परेड ग्राउंड में शपथ लेंगे। वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्मारक जाएंगे। यहां वह बलिदान देने वाले राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
बुधवार को परेड ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मंच को जीरो जोन घोषित करते हुए एसपीजी के हवाले कर दिया गया है। किसी को भी मंच तक पहुंचने की इजाजत नहीं है। परेड ग्राउंड में ही अस्थायी हेलीपैड बनाया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर उतरेगा।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे
पुष्कर सिंह धामी बुधवार दोपहर 2.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया है कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई केंद्रीय नेता उपस्थित रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए परेड ग्राउंड में तैयारियां चल रही हैं।

