Weather
ब्रकिंग : इस दिन के लिए रेड अलर्ट जारी, हो सकती भारी से बहुत भारी बारिश
देहरादून: मानसून के बाद से लगातार प्रदेशभर में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई मार्ग अब भी बंद हैं। खेती और बागीचों को नुकसान पहुंचा है। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार 19 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करने के साथ ही एडवाजरी भी जारी कर है। इसके अनुसार लोगों से अपील की गई है कि नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों को बस्तियों को सावधान किया जाए। पर्वतीय और भूस्खलन वाले स्थानों पर आवागमन के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है।
संवेदनशील इलाकों में बड़े भूस्खलन और चट्टानें गिरने का खतरा भी है, जिसके चलमे रास्ते भी बंद हो सकते हैं। निचले इलाकों में जलभराव और नदी नालों के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद शासन ने सभी जिलों को भी 19 जुलाई के अलर्ट को देखते हुए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।