others
हल्द्वानी: बिग ब्रेकिंग: कांग्रेस मेयर पद प्रत्याशी के दावेदार सौरभ भट्ट ने भाजपा ज्वाइन की
हल्द्वानी। निकाय चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही राजनीतिक दलों में हलचल भी लगातार बढ़ने लगी है। मंगलवार को एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में कांग्रेस के युवा नेता सौरभ भट्ट ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली।
भाजपा के संभाग कार्यालय में सांसद अजय भट्ट और मेयर पद के प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के साथ ही जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट की मौजूदगी में सौरभ भट्ट ने भाजपा ज्वाइन की। बता दें कि सौरभ भट्ट ने इस बार कांग्रेस से मेयर पद प्रत्याशी के लिए दावेदार की थी और वह वर्तमान विधायक सुमित हृदेश के भी काफी करीबी माने जाते हैं। पिछले कई दिनों से वह कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी की सभा में भी नजर नहीं आ रहे थे। इससे कयास लगाया जा रहा था कि वह भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। और यह बात आज सात साबित हुई जब उन्होंने भाजपा संभाग कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ले ली।
इस मौके पर भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर तमाम लोग पार्टी की तरफ आ रहे हैं और इस बार मेयर पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बड़े मतों से जीत फिर से हासिल करेगी यह भी तय है।
बता दें कि सौरभ कद्दावर कांग्रेस नेता स्व. इंदिरा हृदयेश के बेहद करीबी रहे। वह इंदिरा के विधायक प्रतिनिधि भी रहे। उनके साथ ही इंटक के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद्र भट्ट ने भी कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया।