others
ब्रेकिंग ब्रेकिंग : रामनगर में बड़ा हादसा, ब्रेक फेल हुए रोडवेज बस के, कई लोगों को मारी टक्कर…दो की मौत
रामनगर। रामनगर के धनगढ़ी नाले में सोमवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक रोडवेज की बस के यहां ब्रेक फेल हो गए और अनियंत्रित बस ने कई वाहनों को सीधे टक्कर मार दी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक दो मोटरसाइकिल सवारों की इस दुर्घटना में जान जाने की खबर है। पुलिस टीम मौके पर है और कई घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है। दुर्घटना करने वाली बस के ब्रेक फेल होने के बाद चालक कुछ समझ नहीं पाया और सामने जो भी गाड़ियां आई उन्हें टक्कर लगते चली गई। मौके पर कितने लोग घायल हैं और कितने हताहत हैं इसकी अभी पूरी जानकारी आना बाकी है। दुर्घटना नाले के ऊपर घटित होने से बचाव में भी दिक्कत आ रही है।

