others
ब्रेकिंग (बड़ी खबर): चमोली के “लापता” जिला आबकारी अधिकारी त्रिपाठी मुख्यालय देहरादून से सम्बद्ध
देहरादून। चमोली के जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वरी त्रिपाठी को आबकारी मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। इस संबंध में आबकारी सचिव एलीफेंट ने की ओर से आज शासनादेश जारी हो गया है।
बता दें कि जिला आबकारी अधिकारी चमोली दुर्गेश्वर त्रिपाठी को ऑफिस से अनुपस्थित बताते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर संदीप तिवारी ने नोटिस जारी किया था जिसके बाद से जिला आबकारी अधिकारी कथित रूप से कार्यालय नहीं गए थे। इस संबंध में आज राजस्व उप निरीक्षक की ओर से गोपेश्वर थाने में जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी की गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कर दिया गया था।
यहां पड़े जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वरी त्रिपाठी का संबद्धता का आदेश….
उत्तराखण्ड शासन आबकारी अनुभागसंख्या-230/XXIII-1/2025-02(01)/2025देहरादूनः दिनांक 03 अप्रैल, 2025
कार्यालय-आदेश
एतद्वारा श्री दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी, चमोली को प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से कार्यालय आबकारी आयुक्त, उत्तराखण्ड में सम्बद्ध किया जाता है।2. सम्बद्ध अवधि में श्री त्रिपाठी का वेतनादि कार्यालय आबकारी आयुक्त, उत्तराखण्ड के अधिष्ठान मद से वहन किया जायेगा।3-उक्त अवधि में जनपद चमोली में कार्यरत वरिष्ठतम आबकारी निरीक्षक अग्रिम आदेशों तक प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, चमोली का अतिरिक्त प्रभार के दायित्वो का निर्वहन करेंगे, जिस हेतु उन्हें अलग से कोई वेतन भत्ते देय नही होंगे।03 (एल०फैनई) प्रमुख सचिव ।9/25संख्या 230 (1)/XXIII-1/2025-02 (01)/2025, तद्दिनांकित ।
प्रतिलिपिःनिम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित-3. महालेखाकार उत्तराखण्ड देहरादून।4. निजी सचिव, मा० मुख्यमंत्री जी को मा० मुख्यमंत्री जी के संज्ञानार्थ।5. निजी सचिव, मुख्य सचिव को मुख्य सचिव महोदय के संज्ञानार्थ।6. आयुक्त गढवाल मण्डल, पौडी गढवाल।7. आबकारी आयुक्त, उत्तराखण्ड को उपरोक्त के कम में सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।8. जिलाधिकारी, चमोली।9. वरिष्ठ कोषाधिकारी / कोषाधिकारी, जनपद-चमोली एवं देहरादून।10. सम्बन्धित अधिकारी (द्वारा आबकारी आयुक्त, उत्तराखण्ड ।11. सम्बन्धित वरिष्ठतम आबकारी निरीक्षक, जनपद चमोली- द्वारा आबकारी आयुक्त, उत्तराखण्ड।12. गार्ड फाईल।(4/25 (एल) फैनई) 4/25 प्रमुख सचिव ।

