उत्तराखण्ड
ब्रेकिंग: बागेश्वर की विधायक पार्वती दास को सांस लेने में तकलीफ के चलते एयर लिफ्ट कर दून भेजा
बागेश्वर। शनिवार को बागेश्वर की विधायक पार्वती दास का स्वास्थ्य अचानक खराब होने चलते हो उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ और uti के चलते प्रशासन ने उन्हें एयर लिफट कर देहरादून भेज दिया है।
बागेश्वर की विधायक पार्वती दास को गत शुक्रवार को बुखार की शिकायत हुई। शनिवार की सुबह उन्हें यूटीआई के साथ ही सांस लेने में परेशानी होने लगी जिस पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी आवश्यक जांच की तथा हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। जिस पर उनके पुत्र गौरव दास ने इस मामले में शासन में संपर्क किया।
सरकार के आदेश पर देहरादून से एयर एंबुलेंस बागेश्वर पहुंची तथा महाविदयालय के क्रीड़ा मैदान से उन्हें देहरादून ले जाया गया है। इधर विभिन्न संगठनों ने विधायक पार्वती दास के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

