others
उत्तराखंड में भीषण हादसा, बोलेरो के ऊपर गिरा बोल्डर, दो लोगों की मौत
उत्तराखंड में सोमवार को हर तरफ भीषण बरसात हो रही है। मैदान से लेकर पहाड़ो तक हर तरफ भरी बरसात के चलते तमाम जिलों में स्कूल भी बंद हैं। मौसम विभाग में अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट भी जारी किया हुआ है। इस बीच भारी बरसात के चलते पहाड़ों में तमाम जगहों पर सड़कों पर मलवा आ रहा है और कहीं जगह पर बोल्डर भी गिर रहे हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है और भारी बरसात के चलते उत्तराखंड में ऐसा ही एक भयंकर हादसा हुआ है। यह हादसा रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे पर मुनकटिया के पास हुआ। 11 लोगों की सवारी से भरी एक बोलेरो जीप के ऊपर बोल्डर गिर गया। इस दुर्घटना में दो लोगों के मौत होने की खबर सामने आ रही है जबकि कुछ लोग घायल हैं।
मृतकों के नाम – रीता, पत्नी उदय सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 30 वर्षचंद्र सिंह, पुत्र कलम सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 50 वर्ष
घायलों के नाम –नवीन सिंह रावत, पुत्र जयेंद्र सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 35 वर्ष (रेफर)ममता, पत्नी चैन सिंह पवार, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 29 वर्ष (रेफर)प्रतिभा, पुत्री गिरवर सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 25 वर्ष
आज प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड अलर्टदेहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में सोमवार को भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से प्रदेश के शेष जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेशभर के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
प्रदेश के पर्वतीय एवं मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में कई दौर की बारिश देखने को मिली। वहीं सोमवार के लिए मौसम विज्ञान विभाग ने भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसी स्थिति में इन जिलों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि इन दिनों मानसून चरम पर है। आने वाले दिनों भी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।

