उत्तराखण्ड
बोरा कांड: दुग्ध संघ अध्यक्ष बोरा ने कहा, जो मुझे चुनाव नहीं हरा पाए उन्होंने मेरे खिलाफ रचा राजनीतिक षड़यंत्र
हल्द्वानी: दुष्कर्म और नाबालिक को छेड़ने के आरोपी दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की आज गिरफ्तारी हो गई। हल्द्वानी पुलिस ने मुकेश बोरा को रामपुर से गिरफ्तार किया।
पुलिस कप्तान प्रहलाद सिंह मीणा के अनुसार मुकेश बोरा सुप्रीम कोर्ट जाने की फिराक में था इसीलिए वह रामपुर में अपने अधिवक्ता से मिलने जा रहा था। वहीं पुलिस ने उसे धर दबोचा।
हल्द्वानी कोतवाली में कड़ी सुरक्षा के बीच मुकेश बोरा को लाया गया। पत्रकारों में जब मुकेश बोरा से सवाल किया तो मुकेश बोरा का कहना था कि उसे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फसाया गया है। मुकेश का कहना था की राजनीति में जब उनके दुश्मन उन्हें हरा नहीं पाए तब उन्होंने इस तरह की चाल चलकर उनके करियर को बर्बाद करने की साजिश रची है। पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि वह कौन लोग हैं जिन्होंने उन्हें फसाने की साजिश रची है, इसके जवाब में मुकेश बोरा का कहना था कि पत्रकार खुद ही समझते होंगे इस बात को कि उन्हें किसने फसाया है। यहां से यह चर्चा शुरू हो गई कि इस षड्यंत्र के पीछे की ओर आखिर मुकेश बोरा का इशारा किस तरफ है।