others
चिलियानौला रानीखेत सीट पर भाजपा की जमानत जब्त, पूर्व सीएम हरीश रावत के भतीजे अरुण रावत ने जीत दर्ज की
Published on
अल्मोड़ा के चिलियानौला-रानीखेत सीट पर बीजेपी की जमानत जब्त। पूर्व सभासद और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के भतीजे अरुण रावत ने 296 मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मदन कुवार्बी को हराया। अरुण रावत को 695 और कविंद्र कुंवार्बी को 399 मत मिले।

