Connect with us

others

रोड शो में नहीं पक पाई भाजपा की खिचड़ी: ललित जोशी, अधिवक्ताओं ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी को दिया समर्थन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कुल्यालपुरा वार्ड नंबर 7 से 11 तक डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। इसके बाद संकल्प बैंकेट हॉल में खिचड़ी कार्यक्रम ने प्रतिभाग किया। दोपहर को नैनीताल रोड वुडपैकर रेस्टोरेंट में अधिवक्ताओं के साथ मुलाकात की।

वार्ड 38 में युगल युगल के आवास पर जन मिलन कार्यक्रम कर जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद ब्लॉक चौराहे से गुरुकुल स्कूल कमलुवागांजा तक जन संपर्क अभियान कर लोगों से वोट की अपील की।इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने लोगों से कहा कि वार्डो का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। पिछले 10 सालों में भाजपा नगर निगम में थी, लेकिन निगम के सभी वार्डो की हालत खस्ता है। ग्रामीण क्षेत्रों के 16 वार्डो में ललित जोशी को मिल रहे लगातार समर्थन से भाजपा में भय का माहौल पैदा हो गया है। इन्हीं वार्डो को भाजपा अपना गढ़ मानती थी, लेकिन ललित जोशी के सौम्य स्वभाव और जन आंदोलनों से जुड़े होने से ग्रामीण वार्डों की जनता ने उन्हें समर्थन दिया है।

ललित की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा घबराई हुई है। इसके रुझान भाजपा को रोड शो में देखने को मिल चुका है, जब वह ग्रामीण वार्डो से जनता को रोड शो में लाने में नाकाम साबित हुई। फिर उसे बाहरी क्षेत्रों से भीड़ जुटाई पड़ी। आज लोग विकास चाहते है। ना कि नगर निगम में शामिल कर केवल जुमलेबाजी। ललित जोशी जन आंदोलनों से निकले नेता है इसलिए आज वह ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा समर्थकों की पहली पसंद बने हुए है। भाजपा को अब ग्रामीण क्षेत्रों से अपने वोटबैंक खिसकने का डर सता रहा है।

वही कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्व इंदिरा हृदयेश जी के बाद अधिवक्ताओं के लिए कोई कार्य नहीं किया। जो कार्य। कांग्रेस ने किए थे, आज वैसे के वैसे है। अगर मेरे पास मेयर पद भी आता है तो ये मत समझना कि मैं बदल जाऊंगा, मैं आपके लिए पहले वाला ही ललित जोशी ही रहूंगा। हल्द्वानी की जनता मेरे को चुनाव लड़ा रही है। आपने मेरे संघर्ष के दिन देखे है। मैंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में कोर्ट में समय बिताया है। मैं आपको किसी को निराश नहीं करूंगा। उसे हर संभव पूरी करने की कोशिश करूंगा।

हमने जमीनों के लिए लड़ाई लड़ी और जीतकर आए। मुझे पता है घोड़े की लगाम कैसे खींचनी है। जाम को समस्या को लेकर एक वैकल्पिक मार्ग मेरा विजन है। महिलाओं के लिए शौचालय बनाने और पहाड़ की संस्कृति हर दुकान में देखने को मिलेगी। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए गए रोड शो को फ्लॉप करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने भीड़ जुटाने के लिए बाहरी लोगों को लाया, लेकिन उनकी योजना विफल रही। ललित जोशी ने कहा कि भाजपा हल्द्वानी में “खिचड़ी पकाने” की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह खुद ही अपनी खिचड़ी में उलझ गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस रोड शो में हल्द्वानी के अपराधों के लिए कुख्यात आईटीआई गैंग के सदस्य मौजूद थे, जो शहर में डर का माहौल पैदा कर रहे हैं। इस गैंग गतिविधियों के कारण शहर की महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बाहरी क्षेत्रों से लोगों को बुलाकर भीड़ जुटाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा करने में असफल रही। उन्होंने भाजपा के इस रोड शो को नाकाम बताते हुए कहा कि यह जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास था, लेकिन जनता ने इसे नकार दिया। उन्होंने कहा कि यहां की जनता को शामिल करने में असफल नहीं है क्योंकि ना तो विकास के कार्य किए गए ना ही जनता की सुध ली गई केवल जुमलेबाजी की गई। जिसका प्रमाण भाजपा को रोड शो में देखने को मिल चुका है।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि मेरी माता स्वर्ग इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी में कई विकास के कार्य किए, भाजपा मेयर प्रत्याशी सनातन की बात कर रहे है, हमारे वेदों में कही नहीं लिखा है, की जाति और धर्म की राजनीति करो। आपको परिवर्तन लाना होगा। धरातल पर कार्य करने वाले व्यक्ति को लाना होगा। उसके लिए आपको कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी को जीताना होगा।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट, विधायक सुमित हृदयेश, इस दौरान हल्द्वानी राम सिंह बसेड़ा, परमजीत सिंह कोहली, कुंदन बिष्ट, किशोर जोशी, योगेन्द्र पाठक, भगवती पलड़िया, कमला सनवाल, आदित्य कुमार, आर.पी.पांडे, कैलाश शाह, जगमोहन बगड़वाल, दीपक शाह, महेश सुयाल, मनोज बिष्ट, रोहन कपकोटी, कोमल जयसवाल, देवेन्द्र मेर, जिज्ञासु भट्ट, शुभम जोशी, तुषार बिष्ट सहित समस्त सम्मानित अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page