others
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री विपिन पांडे को पद से हटाया, सक्रिय सदस्यता भी समाप्त
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री पद से विपिन पांडे को हटा दिया गया है। इतना ही नहीं उनकी सक्रिय सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट की संस्तुति पर यह फैसला लिया है।
बता दें कि हिंदूवादी नेता विभिन्न पांडे पिछले कई दिनों से नैनीताल पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खुले हुए हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल में टक्कर मारने की कोशिश की जिस पर उनके खिलाफ तैयारी देने के बाद मुखानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया था। विपिन पांडे इस मामले में मंगलवार को सपरिवार एसएसपी दफ्तर के सामने धरने पर भी बैठ गए थे। पार्टी की राह से इधर चलने पर भारतीय जनता पार्टी विपिन पांडे को लेकर आशाए महसूस कर रही थी और उसी का परिणाम आज हुआ कि उन्हें पार्टी की सक्रिय सदस्यता से हटा दिया गया है।

इधर पार्टी के दायित्व से मुक्त करने के बाद विपिन पांडे ने अपनी फेसबुक वॉल पर इस बात के लिए भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के कार्यों को मना किया जाता था इसलिए वह खुद भी पार्टी में असहज महसूस कर रहे थे। उनका कहना था कि हिंदुत्व के कार्यों पर पार्टी द्वारा उनसे रोक-टोक की जाती थी. विपिन ने लिखा…..
धन्यवाद भाजपा.. दायित्वमुक्त क़े लिए मुझे भी हिंदुत्व क़े कार्यों पर आप क़े द्वारा रोक़ टोक से मन नहीं मानता था हिंदुत्व की आवाज उठाता था उठाता रहूँगा..🙏

