others
भाजपा युवा मोर्चा ने पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
हल्द्वानी। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंत्री दीपांशु शर्मा ने पांडे के बगीचा मंगल पड़ाव में पौधे रोपित किया। इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों से इस अभियान में सहभागी बनने का आह्वान किया गया।



वार्ड नंबर 16 बजाज क्षेत्र के मंगल पड़ाव में आयोजित पौध रोपण पौधे लगाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह शानदार पहल है। बढ़ते प्रदूषण और प्रगति दोहन के चलते बहुत से दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। ऐसे में इस पहल में सहयोगी बनते हुए सभी को पौधे रोपित करने चाहिए और पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता निभानी चाहिए। भाजयुमो नगर मंत्री दीपांशु शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी को पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे आना चाहिए।

