others
भाजपा प्रभारी शंकर कोरंगा की कुशल रणनीति चम्पावत जिले में काम आई और चारों निकाय सीटों पर भाजपा की बड़ी जीत
चंपावत जिला मुख्यालय से प्रेमा पांडे, लोहाघाट से गोविंद वर्मा, टनकपुर से विपिन वर्मा और बनबसा से रेखा देवी ने जीत दर्ज की। जिले की चारों नगर निकाय की जनता की ओर से बीजेपी और सीएम धामी पर अपना पूर्ण भरोसा जताया और चारों नगर निकाय क्षेत्र की सीट धामी की झोली में डालकर चंपावत की परिकल्पना को साकार करने के लिए क्षेत्र में अपनी मोहर लगा दी है।
इन चारों सीटों पर भाजपा के चम्पावत के प्रभारी रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काफी करीबी भाजपा नेता शंकर कोरंगा की कुशल रणनीति काम आई। उन्होंने पूरे जिले में निकाय चुनाव के लिए जिस योजनाबद्ध तरीके से काम किया उसका परिणाम रहा कि यहां चारों सीटें भाजपा की झोली में आ गई। भाजपा नेता कोरंगा ने चारों सीटों पर जीत को मुख्यमंत्री धामी के लिए चम्पावत जिले का तोहफा बताया। कहां की मुख्यमंत्री के प्रदेश में कुशल शासन और विकास योजनाओं पर यह जनता की मोहर भी है।