others
चम्पावत, लोहाघाट में भाजपा का परचम

चंपावत में कांटे के मुकाबले में जीती भाजपा.। चंपावत में भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडेय ने जीत दर्ज की। उनकी निर्दलीय प्रत्याशी से कांटे की टक्कर रही। चुनाव में कांग्रेस कहीं नहीं दिखी। चंपावत से सभी नौ वार्डो में भी भाजपा प्रत्याशी जीते। अध्यक्ष पद पर भाजपा की प्रेमा 22 मतों से जीती। लोहाघाट पालिका में भी भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की।


