Weather
उत्तराखंड में मौसम का बड़ा अलर्ट, 23–24 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी
देहरादून। उत्तराखंड में 22 जनवरी से मौसम पूरी तरह बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 और 24 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात की संभावना जताई गई है। इससे पर्वतीय इलाकों में शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है।भारी बर्फबारी के चलते सड़कें बंद होने, बिजली आपूर्ति बाधित होने और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है।
मौसम विभाग ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और आवश्यक सामग्री पहले से जुटाने की सलाह दी है।मैदानी इलाकों में भी इसका असर दिखेगा, जहां घना कोहरा और बढ़ती ठंड लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है।मौसम विभाग और प्रशासन ने सभी से सतर्क रहने की अपील की है।





