राजनीति
बड़ी प्लानिंग: केकड़ा रेकी करने सिद्धू के घर फैन बनकर दोस्तों के साथ, शार्प शूटर साथ में रखे था नजर
चंडीगढ। पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की रेकी करने के आरोप में सिरसा के कालांवाली से गिरफ्तार संदीप उर्फ केकड़ा ने बड़े खुलासे किए हैं। पुलिस की पूछताछ में केकड़ा ने बताया कि वह करीब एक महीने से सिद्धू की रेकी कर रहा था। इतना ही नहीं वह अपने साथ केशव नाम के शार्प शूटर को मूसा गांव लाया था। मूसेवाला के घर के कुछ ही दूरी पर केशव को उतार केकड़ा दो दोस्तों के साथ फैन बनकर सिद्धू के घर गया था। आरोपियों ने इस दौरान मूसेवाला के थार की फोटो भी ली थी। उन्होंने लगभग 45 मिनट मूसेवाला के घर बिताए। इसके बाद वह गाड़ी में सवार होकर शूटर केशव को साथ लेकर चले गए।
केकड़ा ड्रग्स का आदी बताया जा रहा है और उसे ड्रग्स की सप्लाई करने के मामले भी दर्ज है। हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सिरसा पुलिस भी उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। बता दें, सिद्धू मूसेवाला की रेकी कर रहे केकड़ा पर उसके हत्यारों को लोकेशन, गाड़ी और कई तरह की जानकारी देने के आरोप है। पुलिस केकड़ा के साथ मूसेवाला के घर जाने वाले उसके दोस्त निक्कू की तलाश में तखतमल और कालांवाली के इलाकों में छापेमारी कर चुकी है। निक्कू पिछले 1.5 साल से अपने गांव नहीं लौटा। सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहल लगे सीसीटीवी कैमरे में तखतमल निवासी निक्कू और कालांवाली निवासी संदीप उर्फ केकड़ा दोनों इक्ट्ठे दिकाई दे रहे है। फिलहाल पुलिस निक्कू की तलाश में छापेमारी कर रही है।

