others
बड़ी खबर: हल्द्वानी में इन 6 रूट में 21 जून से चलेंगी सिटी बसें…. देखिये अपने क्षेत्र का रूट
हल्द्वानी में सिटी बस चलने का रास्ता साफ, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने रीजनल ट्रांसपोर्ट एथॉरिटी (RTA) की बैठक में लिया फैसला…हल्द्वानी मे जून के अंत से कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी शहर में सिटी बसें चलनी शुरू हो जाएंगी। ये निर्णय कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने रीजनल ट्रांसपोर्ट एथॉरिटी (RTA) की बैठक में लिया है। यह सिटी बस प्राइवेट ऑपरेटर चलाएंगे। जिन्हें बस खरीदने के लिए तीन महीने का वक्त दिया गया है।
मंगलवार को काठगोदाम सर्किट हाउस में हुई RTA की बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 जून से हल्द्वानी में सिटी बसें शुरु होंगी। जिनके लिए रूट तय किए गए हैं। कुल मिलाकर हल्द्वानी में 168 किलोमीटर के दायरे में सिटी बसें चलाई जाएंगी।
रूट नंबर- एक (दूरी 45.60 किमी)रानीबाग से रोडवेज बस स्टैंड, स्टेडियम रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, ब्लॉक, फतेहपुर, लामाचौड़, भाखड़ा, कठघरिया, चौफुला चौराहा, चंबलपुल, पनचक्की, हाइडिल गेट से वापस रानीबाग।
रूट नंबर- दो (33.60 किमी)बस स्टेशन से मंगलपड़ाव, गांधी स्कूल, तीनपानी, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी, टीपीनगर, देवलचौर, पंचायत घर, पाल कॉलेज, RTO, कुसुमखेड़ा, लालडांठ, पनचक्की, मुखानी, कालाढूंगी चौराहे से वापस बस स्टेशन
रूट नंबर- तीन (33.60 किमी)बस स्टेशन से काठगोदाम रेलवे स्टेशन, सर्किट हाउस, स्टेडियम, तीनपानी, गोरा पड़ाव, गन्ना सेंटर, टीपीनगर, एसटीएच, धान मिल, पीलीकोठी, मुखानी, कालाढूंगी चुराने वापस बस स्टैंड।
रूट नंबर- चार (12.20 किमी)बस स्टेशन से सिंधी चौराहा, रामपुर रोड, देवलचौड़, बिड़ला स्कूल, गैस गोदाम रोड, सेंट्रल अस्पताल से मुखानी से कालाढूंगी चौराहा होकर वापस बस स्टैंड।
रूट नंबर- पांच (18.80 किमी)बस स्टेशन से दुर्गा सिटी सेंटर, नवाबी रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, कमलुवागांजा, लामाचौड़, भांखड़ा
रूट नंबर- छह (21.60 किमी)बस स्टेशन से स्टेडियम रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, ऊंचापुल, चौफ़ुला, कठघरिया चौराहा, कमलुवागांजा, गुरुकुल स्कूल, ब्लॉक, मुखानी, कालाढूंगी चौराहा होकर वापस बस स्टैंड।

