others
बड़ी खबर: बागेश्वर में कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत
बगेश्वर। बागेश्वर जिले में बढ़िया कोर्ट से सूरत की तरफ जा रही है एक ऑटो कर की खाई में गिरने से तीन लोगों के मौत की सूचना है। बुधवार शाम हुई इस दुर्घटना के बारे में अभी पूरी जानकारी आना बाकी है।
तहसील कपकोट से प्राप्त जानकारी अनुसार बदियाकोट से सोराग की तरफ एक ऑल्टो कार संख्या UK 02 TA 2676 देर शाम आ रहीं थी l ग्राम तीख के समीप पिंडर नदी में खाई की तरफ अनियन्त्रित होकर गिर गयी। वाहन में चार लोग सवार थे,ल जिनमें 3 लोगों की मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर मौके के लिए पुलिस की टीम निकल चुकी है l बताया जा रहा है कि तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
![](https://kasturinews.com/wp-content/uploads/2024/09/Anil-Dabbu-ji_page-0001.jpg)
![](https://kasturinews.com/wp-content/uploads/2024/09/add1.jpg)
![](https://kasturinews.com/wp-content/uploads/2023/04/KasturiNews_logo_v3.22x.png)