others
बड़ी खबर : लोक निर्माण विभाग के तीन अभियंता निलंबित, रानीखेत में कार्यरत हैं तीनों
देहरादून। काम में लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग के तीन अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है। निर्माण खंड लोनिवि रानीखेत के प्रभारी अभियंता बिजेंद्र सिंह मेहरा और सहायक अभियंता केके पाण्डे को शासन एवं कनिष्ठ अभियंता मनमोहन सिंह को प्रमुख अभियंता ने निलंबित किया है। निलंबन अवधि में तीनों मुख्य अभियंता क्षेत्रीय कार्यालय अल्मोड़ा में संबद्ध रहेंगे।
लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ पंकज कुमार पाण्डेय के जारी आदेश के मुताबिक प्रभारी अधिशासी अभियंता बिजेंद्र सिंह मेहरा और सहायक अभियंता केके पाण्डेय ने कई सड़कों के पैच रिपेयर प्लान को कार्यस्थल की आवश्यकता के अनुसार पुनरीक्षित नहीं किया। 12 किलोमीटर सौघड़-पंतगांव-चमडखान मोटर मार्ग, 9.45 किलोमीटर लंबाई के पंतनगर-चमड़खान-सिमलधार-सैलापानी मोटर मार्ग, 32.50 किलोमीटर भिकियासैंण-बेल्टी-बिनायक मोटर मार्ग एवं तीन किलोमीटर के भिकियासैंण बाजार से बाड़ीकोट पुल मोटर मार्ग की उपलब्ध कराई गई।
निरीक्षण आख्या के अनुसार सड़कों के पैच रिपेयर प्लान को कार्यस्थल की आवश्यकता के अनुसार पुनरीक्षित नहीं किया। प्रमुख अभियंता की ओर से उपलब्ध कराई गई निरीक्षण आख्या में कार्य नियोजन की कमी, गलत सूचना भेजना एवं कार्ययोजना को सही तरीके से पुनरीक्षित न करने के आरोप गंभीर हैं। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता राजेश शर्मा के मुताबिक कनिष्ठ अभियंता मनमोहन सिंह को भी निलंबित किया गया है।





