उत्तराखण्ड
बड़ी खबर: रानीखेत, भीमताल, भवाली समेत इन 14 पालिका, 23 नगर पंचायतों में ओबीसी वार्ड मेंबर की नहीं होगी एक भी सीट, यहां देखें लिस्ट
देहरादून। उत्तराखंड की 14 नगर पालिका परिषद और 23 नगर पंचायतों में पहली बार वार्ड सदस्य की ओबीसी समुदाय के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं होगी। एकल सदस्यीय समर्पित आयोग ने आबादी के आधार पर ये सिफारिश की है। वहीं, नगर पालिका मंगलौर (हरिद्वार) में सर्वाधिक 50 प्रतिशत और जसपुर (ऊधमसिंह नगर) में 45 प्रतिशत सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित होंगी।
राज्य में 2018 के निकाय चुनाव में सभी निगम, पालिका व नगर पंचायतों में 14 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू था। इस बार एकल सदस्यीय समर्पित आयोग ने ओबीसी की आबादी के हिसाब से सीटों का आरक्षण तय किया है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण लगेगा। इस रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि 14 नगर पालिकाओं और 23 नगर पंचायतों में ओबीसी के हाथ एक भी सीट नहीं आएगी।
इन पालिकाओं में कोई ओबीसी सीट नहीं
नगर पालिका गौचर, कर्णप्रयाग, नरेंद्रनगर, देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, दुगड्डा, धारचूला, डीडीहाट, गंगोलीहाट, बेरीनाग, रानीखेत-चिनियानीला, भीमताल और भवाली।
इन नगर पंचायतों में कोई ओबीसी सीट नहीं
नंदप्रयाग, पोखरी, गैरसैंण, पीपलकोटी, नंदानगर, घनसाली, कीर्तिनगर, गजा, चमियाला, तपोवन, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, तिलवाड़ा, गुप्तकाशी, स्वर्णाश्रम जोंक, सतपुली, द्वाराहाट, भिकियासैंण, चौखुटिया, कपकोट, मुनस्यारी, दिनेशपुर व शक्तिगढ़। खबर साभार अमर उजाला देहरादून।