others
बड़ी खबर: शासन ने इस जिलाधिकारी को सौंपी अपर सचिव मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
चंपावत। हाल ही में चंपावत के जिलाधिकारी पद से स्थानांतरित हुए नवनीत पांडे को अब शासन में अपर सचिव मुख्यमंत्री की भी जिम्मेदारी सौंप गई है। पहले उन्हें अपर सचिव कार्मिकका कार्य दिया गया था अब वह इसके अलावा अपरसचिव मुख्यमंत्री का भी दायित्व संभालेंगे मंगलवार की देर शाम को इस आशय के आदेश जारी किए गए थे।
अपनी विशिष्ट कार्य संस्कृति एवं ईमानदार छवि वाले श्री पांडे को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की परिकल्पना के आधार पर चंपावत को बनाए जा रहे मॉडल जिले के कार्य एवं समस्याओं को राज्य स्तर पर तेजी के साथ निपटने के लिए उन्हें यह नया दायित्व दिया गया बताया गया है । मालूम हो कि श्री पांडे के स्थान पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी के रूप में मनीष कुमार को तैनात किया गया है जिनकी काम करने की फास्ट स्पीड को देखते हुए यदि यहां से शासन स्तर पर भेजी गई समस्याओं के निराकरण में भी इसी गति से तेजी से कार्य किया जाए तो मॉडल जिले के रूप और स्वरूप को बदलने में कम समय लगेगा।

