Connect with us

others

बड़ी खबर : बिडला स्कूल के पास हुई सनसनी खेज गोलीकाण्ड में ये रहे शामिल….मुख्य अभियुक्त समेत सात गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी क्षेत्र के बिडला स्कूल के पास हुई सनसनी खेज गोली काण्ड की घटना का एस0पी0 सिटी हल्द्वानी ने किया खुलासा।

गोली काण्ड में शामिल मुख्य आरोपी समेत 07 लोग गिरफ्तार.

दिनांक 23.06.25 को कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत प्रेमपुर लोशज्ञानी रोड बिड़ला स्कूल के पास हुई *गोली काण्ड की घटना* के संबंध में *थाना हल्द्वानी* पर *एफ आई आर नं0–201/25 धारा 109/191(3)/115(2)/352/351(2)(3)/324(4)/324(5)/3(5) बीएनएस बनाम रोहित मण्डोला उर्फ राजा मण्डोला आदि* पंजीकृत किया गया।

उक्त मामले में *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए *श्री प्रकाश चन्द्र, एस0पी0 सिटी हल्द्वानीआ को टीम गठित कर घटना का अनावरण करने तथा संलिप्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये । एस0पी0 सिटी द्वारा *श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में *श्री राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी* के नेतृत्व में सनसनीखेज घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए संदिग्धों के ठिकानों में दबिश देकर, पूछताछ एवं पतारसी सुरागरसी करते हुए घटना से जुडे सैकडों सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया।

टीम द्वारा सर्विलांस सैल की मदद से घटना में शामिल अभियुक्तों की तस्दीक करते हुए *मुख्य अभियुक्त रोहित मंडोला उर्फ राज मंडोला* पुत्र भूपेंद्र सिंह मंडोला निवासी हरिपुर लालमणि गन्ना सेंटर हल्द्वानी जिला नैनीताल सहित *कुल 07 अभियुक्तों* को *बेलबाबा मंदिर से आगे वन विभाग चेक पोस्ट के पास जंगल से* गिरफ्तार किया गया तथा मुख्य आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल अवैध बरामद की गयी । *बरामदगी का विवरण–* 01 अदद पिस्टल अवैध दो मैगजीन एक जिंदा कारतूस *(अभियुक्त से)*घटनास्थल से बरामदगी – 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस

*गिरफ्तार अभियुक्तगण:**1.* रोहित मंडोला उर्फ राजा मंडोला उम्र 21 वर्ष पुत्र भूपेन्द्र सिंह मंडोला नि0 हरीपुर लालमणि निवाड थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल

*2.* प्रियांशु बिष्ट उर्फ हन्नु बिष्ट उम्र 19 वर्ष पुत्र श्री हीरा बिष्ट नि0 ग्राम करायल जौलासाल थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल

*3.* विशाल बिष्ट उम्र 23 वर्ष पुत्र भीम सिंह बिष्ट नि0 करायल जौलासाल हल्द्वानी नैनीताल

*4.* जीवन बिष्ट उम्र 19वर्ष पुत्र हरीश सिंह बिष्ट नि0 छडैल सुयाल हिमालयन कालौनी थाना मुखानी हल्द्वानी *5.* उज्जवल परगाई उम्र 24 वर्ष पुत्र नन्दन सिंह परगाई नि0 जीतपुर नेगी थाना हल्द्वानी नैनीताल।

*6.* अक्षय रंगवाल उर्फ अक्कू उम्र 22 वर्ष पुत्र स्व0 खुशाल सिंह रंगवाल नि0 हल्दूपोखरा नायक थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल।

*7.* संदीप कुमार उम्र 19वर्ष पुत्र नन्द किशोर नि0 देवलचौड थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल।

*आपराधिक इतिहास –*

*1-* अभियुक्त उज्जवल परगाई – एफआईआर न0 113/24 धारा 380/411 /457/34 भादवि थाना लालकुआं एवं एफआईआर न0 33/2020 धारा 269 भादवि थाना भीमताल। *

2- अभियुक्त रोहित मण्डोला -एफआईआर न0 285/21 धारा 323/504/506 भादवि थाना हल्द्वानी।3- अभियुक्त विशाल विष्ट एफआईआर न0 27/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना हल्द्वानी।

4-अभियुक्त संदीप– एफआईआर न0 113/24 धारा 380/411 /457/34 भादवि थाना लालकुआं तथा एफआईआर न0 280/23 धारा 380/457/120बी/411/414 भादवि थाना मुखानी।

गिरफ्तारी टीम:

1. निरी0 राजेश कुमार यादव – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी

2.व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद – कोतवाली हल्द्वानी

3.व0उ0नि0 रोहताश सिंह सागर – कोतवाली हल्द्वानी 4. उ0नि0 संजीत राठौर- प्रभारी एसओजी

5. उ0नि0 मनोज कुमार – चौकी प्रभारी टीपीनगर

6. उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह मेहता – चौकी प्रभारी मेडिकल 7. हे0कानि0 दिगम्बर सनवाल – कोतवाली हल्द्वानी

8. हे0कानि0 सुन्दर कोहली – कोतवाली हल्द्वानी

9. कानि0 युगल किशोर – कोतवाली हल्द्वानी

10. कानि0 अनिल गिरी – कोतवाली हल्द्वानी

11. कानि0 तारा सिंह – कोतवाली हल्द्वानी

12. कानि0 अनिल टम्टा – कोतवाली हल्द्वानी

13. कानि0 नीरज कुमार – कोतवाली हल्द्वानी

14. कानि0 सन्तोष विष्ट – एओजी

15. कानि0 चालक धीरेन्द्र सिंह अधिकारी

*मीडिया सैल नैनीताल पुलिस।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page