उत्तराखण्ड
अपडेट: बड़ी खबर: हल्द्वानी के प्रतिष्ठित पूरन एंड संस के आवास पर शातिर नौकरानी ने सूप में नशीला पदार्थ मिला बेहोश कर चोरी की सनसनीखेज वारदात
हल्द्वानी। शहर के कॉपी किताब के प्रतिष्ठित व्यापारी पूरन एंड संस के घर पर उनकी नौकरानी ने भवन स्वामी और उनकी पत्नी पत्नी को सूप में नशीला पदार्थ खिलाकर उनके घर में चोरी कर डाली। चोरी की घटना के बाद अचानक कुछ देर बाद गार्ड के पहुंचने पर वह अपने साथियों के साथ घर से निकल गई। परिजनों को सूचना मिलने के बाद तुरंत दीपक अग्रवाल और उनकी पत्नी मीनाक्षी को चिकित्सा की सेवा दी गई जो कि अब तक पूरी तरह से होश में नहीं आए हैं। नौकरानी ने चोरी में दो अन्य लोगों की भी सहायता ली है।
जानकारी के अनुसार गत 12 नवंबर को घर में शादी होने के बाद उनका लड़का अपनी पत्नी के साथ हनीमून में गया हुआ है, घर में सिर्फ अग्रवाल और उनकी पत्नी थी। नौकरानी जो कि उनकी बहन के द्वारा दिल्ली से किसी एजेंसी से हायर करके हल्द्वानी भेजी थी। बताया जा रहा है कि उसी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ उनके घर में चोरी की है। पुलिस ने अलमारी तोड़ने वाले हथौड़े के साथ अन्य सामान को अपने कब्जे में ले लिया है। चोरी कितनी रकम की अथवा जेवरात की हुई है यह दंपति के होश में आने के बाद ही पता चल पायेगा। परिजनों के द्वारा यह भी बताया गया कि जिस कमरे में ज्यादा जेवराज तथा अन्य कीमती सामग्री तथा नगदी थी उस लाकर को तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक गार्ड के आने से वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाए। गार्ड का नाम हरीश बताया जा रहा है, जिसके आते ही नौकरानी अपने दो अन्य साथियों के साथ फरार हो गई।
फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने बताया कि अलमारी तोड़ने वाले हथियार और अन्य सामग्री जो वहां पर बिखरी थी उसको अपने कब्जे में ले लिया हैं उक्त लोगों द्वारा घटना को शातिराना तरीके से अंजाम दिया गया है।