others
बड़ी खबर: राजधानी का देहात क्षेत्र को दो हिस्सों में बांटा, ये दो sp संभालेंगे कमान नए क्षेत्र की
राजधानी देहरादून के देहात क्षेत्र को आखिरकार दो भागों में बांट दिया गया है। यहां पर एसपी देहात दो अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इनके एसपी ऋषिकेश जया बलूनी को बनाया गया है। जबकि एसपी विकासनगर की जिम्मेदारी रेणु लोहानी को दी गई है।
देहरादून ऐसे चुनिंदा जिलों में शामिल है जिसके दो तरफ के देहात क्षेत्र के बीच में शहरी क्षेत्र पड़ता है। यहां 21 थाने हैं। इनमें दस देहात और 11 सिटी क्षेत्र यानी शहर में आते हैं। ऐसे में देहात क्षेत्र को दो भागों में बंटने की तैयारी चल रही थी।विज्ञापनपिछले दिनों पीपीएस अधिकारियों की जद में एसपी देहात देहरादून भी आए थे। अब एकाएक गृह विभाग ने दो पीपीएस अधिकारियों को देहरादून के देहात क्षेत्र में तैनात किया है। इनमें एसपी ऋषिकेश जया बलूनी और एसपी विकासनगर रेणु लोहानी कहलाएंगी।
भौगोलिक परिस्थितियां भी हैं भिन्न
विकासनगर और ऋषिकेश के देहात क्षेत्र में भौगोलिक परिस्थितियां भी भिन्न हैं। पारंपरिक रूप से परवादून के नाम पर पहचाना जाने वाला ऋषिकेश क्षेत्र का ज्यादातर हिस्सा मैदानी भू-भाग है। दूसरी तरफ पछवादून के रूप में पहचान रखने वाले विकासनगर क्षेत्र की सीमाएं उत्तर प्रदेश और हिमाचल से लगती हैं। साथ इस क्षेत्र में जौनसार बावर दुर्गम इलाका है।