others
बड़ी खबर: उत्तराखंड में नगर निगम के चुनाव 23 जनवरी को, अधिसूचना जारी
देहरादून। चुनाव आयोग ने उत्तराखंड के 11 नगर निर्गमन के सामान्य निर्वाचन के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। 11 नगर निर्गमन के लिए 23 जनवरी 2025 को चुनाव होगा।
शासन से आज जारी आती सूचना के मुताबिक आवेदन पत्रों को जमा करने की तिथि 27 और 30 दिसंबर तक है। 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 2 जनवरी को नाम वापसी की तिथि नियत की गई है। प्रत्याशियों को 3 जनवरी को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। 23 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। 25 जनवरी को मतगणना होगी।