others
बड़ी खबर : विधायक सरिता आर्या के बेटे की करारी हार, भाजपा के बागी यशपाल ने हरा दिया
नैनीताल। नैनीताल जिले में सत्ताधारी दल भाजपा की विधायक सरिता आर्या को बड़ा झटका लगा है। इस सीट पर यह भी बात साबित हो गई की राजनीति पारिवारिक पृष्ठभूमि से नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर काम करने से होती है जिसे भारतीय जनता पार्टी के बागी प्रत्याशी यशपाल आर्य ने कर दिखाया। अब जब विधायक ने ही तय कर लिया था कि उन्होंने अपने पुत्र को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ना था तो फिर भला किसी सामान्य कार्यकर्ता को कहां टिकट मिलने की संभावना थी। ठीक वैसा ही हुआ और लंबे समय से जिला पंचायत सदस्य की तैयारी कर रहे यशपाल आर्य का टिकट बीजेपी ने काटकर विधायक सरिता आर्या के बेटे रोहित को दे दिया।
शुरुआती कांटे के मुकाबले में यहां संबंधों की जीत हुई और विधायक के बेटे को टिकट मिला और यशपाल आर्य का टिकट कटा मगर अब मुकाबला जमीनी होना था। और इस जमीनी मुकाबले में यशपाल आर्य ने विधायक के पुत्र को चुनाव हराकर जमीनी हकीकत दिखा दी।
भवाली गांव जिला पंचायत सीट से भाजपा के बागी उम्मीदवार यशपाल आर्य की बड़ी जीत हुईं है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी विधायक सरिता आर्य के पुत्र रोहित आर्य को 1200 से अधिक वोटों के अंतर से हराया।
गौरतलब है कि इस सीट पर भाजपा ने टिकट रोहित आर्य को दिया था, जबकि यशपाल आर्य ने जनता के बलबूते निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा। चुनाव से पहले भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित भी कर दिया था। इसके बावजूद जनता के समर्थन से यशपाल आर्य ने भारी जीत हासिल कर राजनीतिक समीकरण बदल दिए।

