अल्मोड़ा
बड़ी खबर (संशोधित): फ़िल्म अभिनेता मनोज बाजपेई की 15 नाली जमीन खरीद में ताक पर नियम, अब होगी जब्ती और कार्रवाई भी…
अल्मोड़ा। फिल्म स्टार मनोज बाजपेई की अल्मोड़ा में खरीदी गई 15 नाली जमीन भी विवादों के घेरे में आ गई है। वाजपेई की इस जमीन की खरीद फरोख्त करने के लिए प्रशासन ने तमाम नियम कानून कायदे ताक पर रख दिए। यह सब प्रदेश के एक वरिष्ठ राजनेता के दबाव में हुआ जब जमीन की रजिस्ट्री कराई तो सारी रिपोर्ट की प्रक्रिया 2 दिन में ही पूरी कर दी गई थी। पहले दिन सर्वे आदि होने के बाद दूसरे दिन शाम तक रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कर ली गई जो कि हैरत में डालने का मामला है।
जिला प्रशासन का कहना है कि उक्त जमीन की जांच की जाएगी, इसके बाद इसको सरकार द्वारा अधिग्रहित करने की कार्रवाई भी संभव है। कार्रवाई जमीन को लेकर ही नहीं बल्कि एक जांच अधिकारी को लेकर वरिष्ठ नौकरशाह को लेकर भी आगे चल रही है जिस पर भविष्य में इस जमीन की गलत ढंग से रजिस्ट्री करने के मामले पर गाज भी गिर सकती है।
बताया जा रहा है कि 2021 में मनोज बाजपेई ने अल्मोड़ा के लंगड़ा विकासखंड के कप कोर्ट गांव में करीब 15 नाली जमीन खरीदी थी। क्योंकि वरिष्ठ राजनेता का ऊपर से दबाव था लिहाजा रजिस्ट्री की कार्रवाई दो दिन में करने पर प्रशासन आमद था। अब चुकी इस विषय पर जांच चल रही है इसलिए योग एवं ध्यान केंद्र को लेकर खरीदी गई इस जमीन की जपती भी की जा सकती है।
इस बारे में डीएम आलोक कुमार पांडे का कहना था की जांच के आधार पर ही तय किया जा सकता है की जमीन जब्त की जाएगी अथवा नहीं। फिलहाल जमीन खरीदने के मामले में मानकों को पूरा न करने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है लिहाजा अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है और इस पूरे प्रकरण को लेकर शासन को भी अवगत करा दिया गया है। कहा कि जहां कहीं भी नियमों के उल्लंघन का मामला पाया जाएगा उसे पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।