others
बड़ी खबर: हल्द्वानी में सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, ₹100000 की रकम, पर्चियां के साथ दो सटोरिये गिरफ्तार
सट्टे पर SSP NAINITAL नैनीताल का कड़ा प्रहार**SOG/बनभूलपुरा पुलिस ने सट्टे की खाई-बॉडी करते 02 सटोरियों को किया गिरफ्तार, मौके से सट्टा-पर्ची व एक लाख रुपये बरामद* *
श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा* जनपद में जुआ / सट्टा के कारोबार की रोकथाम के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों/एसओजी प्रभारी को सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में श्री प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी एवं एसओजी प्रभारी श्री संजीत राठौड़ के नेतृत्व* में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने *02 अभियुक्तों को सट्टे की खाई बाडी* करते हुऐ मय *सट्टा पर्ची पैन गत्ता व नकदी 1,00900/- रुपये के साथ वहद् फर्नीचर लाइन कुक्कू मेडिकोज के पास गिरफ्तार किया* गया जिसके विरुद्व थाना हाजा मे FIR NO- 67/25 धारा-13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी-* 1- शहजाद पुत्र स्व0 असगर अली निवासी गफूर बस्ती किदवई नगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 42 वर्ष 2- मौ0 कलीम पुत्र मो0 सलीम निवासी ला0 न0 17 गफूर हलवाई के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 35 वर्ष
*पुलिस टीम-*● SI संजीत राठौड़ प्रभारी एसओजी● अपर उ0 नि0 हेमन्त प्रसाद ● हे0का0 ललित श्रीवास्तव SOG● कानि0 संतोष बिष्ट SOG● कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा ● कानि0 सुनील कुमार, मीडिया सैल नैनीताल पुलिस

