others
बड़ी खबर: संभल के जामा मस्जिद पर हिंदुओं ने दावा किया, रिपोर्ट के साथ बाबारनामा और आईने अकबरी को बनाया आधार
संभलः उत्तर प्रदेश में काशी-मथुरा के बाद अब संभल के जामा मस्जिद पर हिंदुओं ने दावा कर दिया है और इसको लेकर जिला न्यायालय में हिंदू पक्ष ने याचिका भी लगा दी है, जिसके निर्देश के बाद मस्जिद के अंदर सर्वे भी हो गया. हिंदू पक्ष का दावा है कि शाही जामा मस्जिद जिस जगह पर बनी है, वहां पहले श्रीहरिहर मंदिर हुआ करता था, जिसे तोड़वाकर बाबर ने 1529 में मस्जिद बनवा दिया.
न्यूज 18 की खबर के मुताबिक अपनी याचिका में हिंदू पक्ष ने दो किताब और एक रिपोर्ट को अपना आधार बनाया है. किताब में बाबरनामा और आइन-ए-अकबरी है और रिपोर्ट ASI की है. वहीं संभल के जिला कोर्ट ने एक हफ्ते के भीतर कमिश्नर सर्वे की रिपोर्ट मांगी है. हालांकि इस आदेश के खिलाफ जामा मस्जिद कमेटी ने भी कोर्ट में अपील दाखिल की है. अब अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी. हिंदू पक्ष ने अपनी याचिका में गृह मंत्रालय, एएसआई के डायरेक्टर जनरल, एएसआई मेरठ सर्किल के अधीक्षक, संभल जिले के डीएमऔर जामा मस्जिद की प्रबंध कमेटी को पार्टी बनाया है.
बाबरनामा
बाबरनामा किताब में पेज नंबर 687 पर जिक्र है कि साल 1529 में बाबर संभल में आया था. बाबर ने जो आत्मकथा लिखी है, वो तुर्की भाषा में है, इसका अनुवाद एनेट सुसान्नाह बेवरिज ने किया था. अनुवादक ने अपनी टिप्पणी में लिखा है, ‘हिंदू बेग कुचिन 932 हिजरी में हुमायूं का सेवक था. 933 हिजरी में संभल में उसने एक हिंदू मंदिर को मस्जिद में बदल दिया था. यह बाबर पर आदेश किया गया. मस्जिद पर आज भी मौजूद एक शिलालेख में इसकी याद दिलाई जाती है.
’आइन-ए-अकबरी
अकबर के शासनकाल में फारसी भाषा में अबुल