others
बड़ी खबर: माणा हादसे में फंसे लोगों में हल्द्वानी का युवक भी शामिल, यहां देखें हादसे में फंसे पूरे लोगों की लिस्ट
हल्द्वानी। शुक्रवार को बद्रीनाथ के पास मीणा गांव में हिमस्खलन में हल्द्वानी निवासी एक युवक भी फंसा हुआ है। शासन ने आज वहां फंसे लोगों की लिस्ट जारी की गई है जिसमें हल्द्वानी निवासी युवक का नाम भी शामिल है। हादसे में बरेली रोड शक्ति विहार गली नंबर 2 निवासी नितेश बिष्ट फंसे हुए हैं। इस घटना के बाद नितेश के परिजन काफी चिंतित हैं और हल्द्वानी के लोगों ने जल्द से जल्द नितेश के सकुशल बाहर आने की प्रार्थना की है।




