others
बड़ी खबर हल्द्वानी: तो कल मंगलवार को भाजपा के हो जाएंगे व्यापारी नेता नवीन वर्मा!!
हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में हल्द्वानी के लिहाज से यह बहुत बड़ी खबर है। खबर यह है कि कल 17 दिसंबर को दोपहर बाद व्यापारी नेता नवीन वर्मा बीजेपी का दामन थाम लेंगे। नगर निगम के चुनाव में हल्द्वानी की सीट ओबीसी आरक्षित होने के बाद यह सब होने जा रहा है। व्यापार मंडल के कद्दावर नेता नवीन वर्मा ने हालांकि यह ऐलान खुद नहीं किया है बल्कि उनके करीबी हर्षवर्धन पांडे की फेसबुक वॉल में यह आमंत्रण सूचना दी गई है।
नवीन वर्मा के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद हल्द्वानी में नगर निगम की सीट पर भाजपा प्रत्याशी को लेकर क्या निर्णय होगा यह अब देखने वाली बात होगी। बताया जा रहा है कि इस पूरी कहानी की पटकथा पहले लिखी जा चुकी है और इसकी शुरुआत कल से होने जा रही है जिसमें व्यापारी नेता नवीन वर्मा बीजेपी का दामन धाम लेंगे। तो क्या अब तक की पटकथा के हिसाब से बीजेपी ज्वाइन करने के बाद भाजपा नवीन वर्मा को नगर निगम के लिए अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित करेगी!!! यह अभी आने वाले दिनों के बाद की बात है। मगर फिलहाल के लिए हल्द्वानी की राजनीति में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यही है कि नवीन वर्मा कल हल्द्वानी में भाजपा का दामन थाम लेंगे।