Connect with us

others

बड़ी खबर : आईटीआई गैंग के गैंग लीडर समेत चार गिरफ्तार, गैंगस्टर के तहत मुकदमा

खबर शेयर करें -

#ताजाअपडेट*SSP NAINITAL की कड़ी कार्यवाही कुख्यात ITI गैंग की गुंडागर्दी और दहशत खत्म* *नैनीताल पुलिस ने आईटीआई गैंग लीडर सहित 04 लोगो के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में अभियोग किया पंजीकृत, पुलिस की त्वरित कार्यवाही में गैंगलीडर सहित 04 गिरफ्तार* *मारपीट,डराने-धमकाने,फायरिंग, तलवार/चाकूबाजी व लूट की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल बनाने का खेल खत्म* *एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा सभी अधीनस्थों को *अपराधियों के आपराधिक क्रियाकलापों पर सतर्क दृष्टि* रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 21.08.2025 को *प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव, कोतवाली हल्द्वानी* द्वारा *गैंगलीडर देवेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र बलबीर सिंह बिष्ट* निवासी गैस गोदाम छड़ायल हल्द्वानी जिला नैनीताल *सहित कुल 04 सदस्यों का एक सुसंगठित गिरोह* चिन्हित किया गया।इस गिरोह का मुख्य लीडर *देवेन्द्र सिंह बिष्ट* है तथा *अन्य सदस्य आदित्य नेगी (25 वर्ष), देवेन्द्र सिंह बोरा (22 वर्ष), नवीन सिंह मेहरा (21 वर्ष) हैं।* गैंग के सभी सदस्य थाना क्षेत्रान्तर्गत मानव शरीर एवं सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों में संलिप्त हैं। *इस गैंग द्वारा सुसंगठित होकर थाना हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत नियमित रूप से अपराध कारित* किये जा रहे थे *जिनका मुख्य उद्देश्य जनता के साथ लड़ाई झगड़ा/मारपीट करना, डराना धमकाना, सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग करना, तलवारबाजी/चाकूबाजी व लूट की घटना कर लोगों में भय पैदा* करना था। यह गैंग हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत *आईटीआई गैंग* के नाम से कुख्यात था। *इनके कृत्यों से क्षेत्र की जनता व आम जनमानस में भय व्याप्त* था। इस गैंग का स्वच्छन्द विचरण आम जनता के हित में नहीं था। न्यायहित एवं जनहित में इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु उक्त गैंग का गैंगचार्ट तैयार कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए गैंग के लीडर व अन्य सदस्यों के विरुद्ध दिनांक 21.08.25 को FIR नं. 280/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत कराया गया है। इसकी विवेचना थानाध्यक्ष कालाढूंगी, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह मेहता द्वारा की जा रही है।👉 *एसएसपी नैनीताल के सख्त निर्देश एवं शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश* पर गठित पुलिस टीम द्वारा आज *दिनाक 22.08.2025 को शीतल होटल के पास* टीपी नगर से *आईटीआई गैंग के लीडर सहित सभी 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

*गिरफ्तार अभियुक्त*1. देवेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र बलबीर सिंह बिष्ट निवासी गैस गोदाम छड़ायल हल्द्वानी जिला नैनीताल2. आदित्य नेगी पुत्र कुन्दन नेगी निवासी ए-16 जज फार्म आईटीआई हल्द्वानी जिला नैनीताल, उम्र-25 वर्ष3. देवेन्द्र सिंह बोरा पुत्र गणेश सिंह बोरा निवासी क्लार्क इन होटल के सामने डहरिया हल्द्वानी जिला नैनीताल, उम्र-22 वर्ष4. नवीन सिंह मेहरा पुत्र सुरेश सिंह मेहरा निवासी ग्राम टुनाकोट शेरा थाना भवाली जिला नैनीताल, हॉल पीलीकोठी रोड, नीम का पेड़ रौली की पुलिया हल्द्वानी जिला नैनीताल, उम्र-21 वर्ष*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-**1- गैंगलीडर देवेन्द्र सिंह बिष्ट** FIR नं. 431/22 धारा 147/148/149/120बी/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट* FIR नं. 270/24 धारा 109/190/191(2)(3)/309(4)/317(3)/351(2)(3)/352 बीएनएस, थाना हल्द्वानी*2- अभियुक्त आदित्य नेगी** FIR नं. 431/22 धारा 147/148/149/120बी/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट* FIR नं. 349/24 धारा 109/115(2)/191(3)/3(5) बीएनएस, थाना हल्द्वानी*3- देवेन्द्र सिंह बोरा** FIR नं. 431/22 धारा 147/148/149/120बी/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट* FIR नं. 270/24 धारा 109/190/191(2)(3)/309(4)/317(3)/351(2)(3)/352 बीएनएस, थाना हल्द्वानी*4- नवीन सिंह मेहरा** FIR नं. 431/22 धारा 147/148/149/120बी/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट* FIR नं. 270/24 धारा 109/190/191(2)(3)/309(4)/317(3)/351(2)(3)/352 बीएनएस, थाना हल्द्वानी*पुलिस टीम-*1- थानाध्यक्ष कालाढूंगी निरीक्षक विजय मेहता2- का0 बिनोद कुमार3- का0 ललित नाथ4- का0 देवेन्द्र सिंह📢 *नैनीताल पुलिस का संदेश* गुंडागर्दी करने वाले चाहे जितने भी ताकतवर क्यों न हों, कानून से नहीं बच सकते। नैनीताल पुलिस की सख्त कार्यवाही लगातार जारी।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page