उत्तराखण्ड
बड़ी खबर: बागेश्वर में सुरक्षा दीवार बनाने के दौरान टीला गिरने से पिता-पुत्र की दबकर दर्दनाक मौत
बागेश्वर। गरूड़ तहसील के राजस्व पुलिस क्षेत्र जखेड़ा अंतर्गत बैगांव कलारों में सुरक्षा दीवार के दौरान टीले का मलबा गिरने से यहां पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है। सुरक्षा दीवार बनाई जाने के दौरान पिता पुत्र मिलकर वहां काम कर रहे थे तभी यह दर्दनाक हादसा सामने आया है। मामले में फिलहाल अभी कोई भी तहरीर दर्ज नहीं हुई है अलबत्ता राजस्व पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए।
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राजस्व पुलिस क्षेत्र जखेड़ा निवासी बैगांव- कलारों के में घर के समीप सुरक्षा दीवार का कार्य चल रहा था। मंगलवार को दोपहर प्रेम सिंह के मकान के पीछे सुरक्षा दीवार का कार्य चल रहा था। मजदूर सफाई कार्य कर रहे थे। प्रेम सिंह भी अपने पुत्र के साथ मजदूरों के साथ कार्य में लगा हुआ था। तभी टीले का मलबा गिर कर निर्माण स्थल पर आ गिरा जिससे वहां पर काम कर रहे 50 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र लाल सिंह व दर्शन सिंह पुत्र प्रेम सिंह बुरी तरह घायल हो गए।
मलबा गिरते ही अन्य मजदूर गोपाल प्रसाद पुत्र बिशन राम, विनोद कुमार पुत्र हिम्मत राम व पान सिंह पुत्र जेठा सिंह ने भागकर जान बचाई तथा अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दी जिस पर ग्रामीणों ने दोनों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से गांव में शोक की लहर फैल गई।