others
बड़ी खबर: जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 50000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
बागेश्वर। उत्तराखंड में घूस लेते हुए कर्मचारियों के पकड़ने का कम नहीं रख रहा है और लगातार सरकार ऐसे भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। छोटे से छोटे कर्मचारियों से लेकर बड़े से बड़े अधिकारी तक की रिश्वतखोरी में कार्रवाई हो रही है। अब ताजा मामला बागेश्वर जिले का है जहां जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ही रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं।
उत्तराखंड मे एक और भ्रष्ट अधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया रंगे हाथ …. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डॉ. सुबोध शुक्ला को विजिलेंस टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पूर्व से कार्यरत कर्मचारी कैलाश पंत के अनुबंध बढ़ाने के एवज में उन्होंने घूस मांगी थी।अधिकारी के व्यवहार से परेशान कार्मिक ने मामले की शिकायत विजिलेंस टीम से की थी। जिस पर आज टीम द्वारा जाल बिछाया गया और कर्नल शुक्ला को रंगे हाथ दबोच लिया। सैनिक कल्याण कार्यलय में इतने अहम पद पर कार्यरत अधिकारी द्वारा रिश्वत लिये जाने का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है

