ऊधमसिंहनगर
बड़ी खबर: गौ तस्कर ने पुलिस पर फायर झोंका, जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल
किच्छा के कलकत्ता चौकी क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पैर में गोली लगने से तस्कर तस्लीम कुरेशी निवासी कुरैशी मोहल्ला किच्छा घायल हो गया। घायल का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
एसएसपी ने बताया कि तस्लीम बिना नंबर की बाइक पर कलकत्ता चौकी क्षेत्र में जा रहा था। रोकने पर उसने बाइक छोड़ दी और आम के बगीचे में भागकर पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। उसके फायर करते ही वहां अफरा तफरी मच गई और पुलिस ने तुरंत पोजीशन ले ली। काफी देर समझाने के बाद भी वह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने को राजी नहीं हुआ और फिर फायर झोंकने लगा। मजबूरन पुलिस को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी और जवाबी फायरिंग में उसके पैर पर गोली लगी।
फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। इसके खिलाफ पूर्व में भी गौ तस्करी, हत्या, पशु चोरी और अन्य धाराओं में केस दर्ज है। उसके पास से तमंचा, कारतूस के साथ ही बाइक में बंधे बैग से प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ है।