others
बड़ी खबर : बिना फिटनेस की जिप्सी में कॉर्बेट सफारी करा दी गई प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को… प्रशासनिक अमले में हड़कंप
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रामनगर भ्रमण के दौरान प्रशासनिक लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री में रामनगर में जी जिप्सी से कॉर्बेट में सफारी का आनंद लिया उसकी फिटनेस 4 साल पहले ही खत्म हो चुकी थी। इस मामले में प्रमुख वन संरक्षक में अब जांच बिठा दी है। पूरे मामले को लेकर वन विभाग और फॉरेस्ट के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि पिछले शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामनगर पहुंचे थे और उन्होंने यहां कॉर्बेट सफारी का आनंद लिया था। मुख्यमंत्री ने करीब 25 किलोमीटर की सफारी की और वह काफी देर तक उसे जिप्सी में घूम जिसकी फिटनेस वर्ष 2020 में ही समाप्त हो चुकी थी। मुख्यमंत्री के जाने के बाद यह बात तब खुली जब सोमवार को कॉर्बेट प्रशासन में उसे जिप्सी की फिटनेस आरटीओ ऑफिस में कराई जिसमें मुख्यमंत्री ने कॉर्बेट सफारी की थी। तब पता चला की जिप्सी की फिटनेस 2020 में समाप्त हो चुकी है।
रामनगर के आरटीओ गुरदेव सिंह के मुताबिक सोमवार को जिप्सी की फिटनेस की गई जिसकी फिटनेस 2020 में समाप्त हो चुकी थी। हालांकि कॉर्बेट पार्क प्रशासन का कहना है कि जिस जिप्सी में मुख्यमंत्री धामी ने सफारी की थी वह पूरी तरह से फिट थी। मामला देहरादून प्रमुख वन संरक्षक के स्तर तक पहुंचाने के बाद अब इस पर जांच बिठा दी गई है।

