others
बड़ी खबर: अंततः भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो ही गए व्यापारी नेता नवीन वर्मा
हल्द्वानी। एक लंबे दौर की कयास बाजी के बाद बुधवार को आखिरकार व्यापारी नेता नवीन चन्द्र वर्मा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो ही गए हैं। मुखानी स्थित भाजपा संभाग कार्यालय में उन्होंने बाकायदा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली। नवीन वर्मा के भाजपा ज्वाइन करने के बाद अब हल्द्वानी नगर निगम में मेयर की सीट को लेकर की नई राजनीति सामने आने के संकेत मिलने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार पूर्व मे वर्मा काग्रेस एवं बसपा मे भी रह चुके है और पूर्व मे नगरपालिका हल्द्वानी का भी चुनाव लड चुके है। अब नवीन चन्द्र वर्मा के भाजपा मे आने के बाद भाजपा से पूर्व मे मेयर पद के दावेदारों मे हलचल पैदा हो गयी है। अब यह देखना होगा भाजपा अपनी पार्टी से जुडे नये सदस्य को टीकट देती है या पार्टी मे पुराने कार्यकर्ताओं मे से किसी को अपनी पार्टी के टीकट पर चुनाव लडाती है, सब कुछ भविष्य के गर्भ मे छुपा है।
बता दें कि हल्द्वानी की सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने के बाद से ही यहां पर दावेदारों को लेकर हलचल शुरू हो गई थी। इस पूरी कहानी में सोमवार को तब ट्विस्ट आया जब शाम को व्यापारी नेता नवीन वर्मा के सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर यह खबर डाली कि व्यापारी नेता वर्मा कल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करेंगे। इस बात के लिए भाजपा के संभाग कार्यालय में दोपहर 2:30 का वक्त मुकर्रर किया गया था। बताया जा रहा है कि इस सब की तैयारी भी हो गई थी मगर दोपहर होते-होते यह ड्रामा दूसरी दिशा में चला गया। फिर नवीन वर्मा की सहयोगियों ने फेसबुक पर खबर डाली कि उनके भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन करने का कार्यक्रम फिलहाल आज के लिए स्थगित कर दिया गया है।
अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद तरह-तरह की बातें सामने आने लगी। यह बातें भी हवा में तैरने लगी की नवीन वर्मा को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करने की पटकथा बहुत पहले ही लिखी जा चुकी है। इसके लिए हल्द्वानी में कल दूंगी के विधायक बंशीधर भगत से लेकर तमाम लोगों के नाम सामने आने लगे जो कि यह चाहते थे कि नवीन वर्मा भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर मेयर का चुनाव लड़ें। मगर मंगलवार अचानक ऐसी स्थिति पैदा हो गई की नवीन वर्मा की भाजपा को ज्वाइन करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। इस बारे में बुधवार दोपहर तक कोई हलचल तो नजर नहीं आई अलबत्ता शाम के वक्त यह कार्यक्रम सामने आ गया की नवीन वर्मा भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं और ऐसा हुआ भी।
इधर एक इंटरव्यू में नवीन वर्मा ने यह स्पष्ट तौर पर कहा कि वह मेयर के टिकट के लिए दावेदारी अवश्य करेंगे। अब सवाल यह खड़ा होता है कि भाजपा हल्द्वानी मेयर जैसी महत्वपूर्ण सीट पर इस वक्त पार्टी के किसी व्यक्ति को टिकट देगी या नवीन वर्मा को चुनाव लड़वाएगी। आज व्यापारी नेता नवीन वर्मा के भाजपा ज्वाइन करने के बाद अब हल्द्वानी मेयर की टिकट को लेकर राजनीति और गरमा गई है।