others
बड़ी खबर: जिला सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंधक के दुकान और मकान पर विजिलेंस का छापा, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
रुद्रपुर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में भ्रष्टाचार निवारण स्पेशल कोर्ट के निर्देश पर विजिलेंस की दो टीमों ने जिला सहकारी बैंक ऊधमसिंह नगर के पूर्व प्रबंधक राकेश सोनी के दुकान और मकान पर छापा मारा। लगभग चार घंटे तक दोनों टीमों ने अभिलेख खंगाले।
जिला सहकारी बैंक ऊधमसिंह नगर के पूर्व प्रबंधक राकेश सोनी की हरि मंदिर गली में सोनी ज्वैलर्स नाम से दुकान है। उनका मकान आदर्श कॉलोनी में है। राकेश के खिलाफ 18 जुलाई 2024 को आय से अधिक संपत्ति मामले की शिकायत पर केस दर्ज हुआ। था। शासन ने मामले की जांच विजिलेंस को सौंपी है। स्पेशल कोर्ट भ्रष्टाचार में यह मामला चल रहा है। कोर्ट से अनुमति पर बुधवार को सीओ अनिल मनराल के नेतृत्व में विजिलेंस की दो टीमें रुद्रपुर पहुंची।
दोपहर लगभग एक बजे पहुंची एक टीम ने उनकी दुकान तो दूसरी ने मकान की छापा मारा। टीम ने परिजनों से सभी अभिलेख तलब कर संपत्ति की जानकारी ली। टीम ने कुछ दस्तावेज भी कब्जे में लिए। एक साथ दो जगहों पर हुई कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। हरि मंदिर गली स्थित दुकान और मकान से आभूषण और नगदी नहीं मिला। आदर्श कॉलोनी वाले मकान से टीम ने एक सिलिंडर, राशन, मछली एक्वेरियम, वाशिंग मशीन आदि सहित घरेलू सामान को कब्जे में लिया। सूचना पाकर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा व्यापारी नेताओं के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का विरोध किया।
सीओ विजलेंस, अनिल मनराल ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण स्पेशल कोर्ट के निर्देश पर दो टीमों ने रुद्रपुर में राकेश सोनी के दुकान और मकान की तलाशी ली है। इसमें जो भी टीम के हाथ लगा है, उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

