नैनीताल
बड़ा फैसला: काम में लापरवाही पड़ी भारी, डीएसओ बर्मन को अनिवार्य अवकाश पर भेजा, खाद्य आयुक्त की कार्रवाई
हल्द्वानी : नैनीताल के जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) मनोज कुमार बर्मन को काम में लापरवाही भारी पड़ गई है। खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे ने डीएसओ को अनिवार्य अवकाश पर भेजने की कार्रवाई की है। कुमाऊं संभाग के खाद्य उपायुक्त राहुल शर्मा को डीएसओ नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के आयुक्त सचिन कुर्वे ने आदेश में कहा है कि सुगम जिले में कार्यरत होने के बावजूद विभागीय प्राथमिकता के कार्यों के संपादन में नैनीताल की प्रगति अपेक्षा अनुरूप नहीं है। विभागीय कार्यों की प्रगति में यह परिलक्षित हुआ है। जिसका असर विभागीय कार्यों व प्रदर्शन पर पड़ रहा है। जनहित को देखते हुए मनोज कुमार बर्मन को तत्काल प्रभाव से 1 जुलाई, 2022 तक अनिवार्य अवकाश पर भेजा जाता है। अग्रिम आदेशों या नैनीताल जिले में नियमित डीएसओ की तैनाती होने तक शर्मा अतिरिक्त प्रभार देखेंगे। शासन ने बर्मन को जून 2019 में नैनीताल का डीएसओ बनाया था।

