उत्तराखण्ड
बिग ब्रेकिंग: हरक सिंह रावत के परिवार तक पहुंची विजिलेंस जांच, माहौल गरमाया
देहरादून। प्रदेश में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरत सिंह रावत के परिवार तक अब विजिलेंस जांच की आज पहुंच गई है। बुधवार को हुए घटनाक्रम में विजिलेंस की टीम ने उनके पुत्र के कॉलेज में छापा मारा तो प्रदेश में राजनीतिक माहौल भी गर्मा गया है।
पाखरो रेंज घोटाले में विजिलेंस की टीम ने पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के बेटे के कॉलेज में छापा मारा है। शंकरपुर में हरक सिंह रावत के बेटे का मेडिकल कॉलेज है। जिसे लेकर कार्रवाई चल रही है।
हरक सिंह रावत तक पहली बार विजिलेंस जांच की आंच पहुंची है। राजनीतिक गलियारों में भी कार्रवाई चर्चा का विषय बनी है। मामले में विजिलेंस के हल्द्वानी सेक्टर में पिछले साल मुकदमा दर्ज किया गया था। डायरेक्टर विजिलेंस वी मुरुगेशन ने मामले की पुष्टि की।