others
Big Breaking: 105 घंटे बाद बोरवेल से बाहर निकाला गया राहुल साहू, अस्पताल जाने बना ग्रीन कॉरिडोर
छत्तीसगढ़ के गहरे बोरवेल में गिरे राहुल साहू को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है. राहुल को फिलहाल टनल में रखा गया है. टनल में राहुल के शरीर पर लगी मिट्टी की सफाई की जा रही है. थोड़ी देर पहले ही छ्त्तीसगढ़ सीएमओ ने अपने एक ट्वीट में बताया था कि चट्टानों को हटाने के बाद अब बचाव दल बोरवेल तक पहुंच गया है और राहुल नज़र आने लगा है. पिछले 4 दिन से बचाव अभियान जारी था. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सेना और पुलिसकर्मियों सहित बचाव दल बच्चे तक पहुंचने के लिए समानांतर गड्ढे से सुरंग बनाई थी. एनडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों सहित 500 से अधिक कर्मी शुक्रवार शाम से व्यापक बचाव अभियान में जुटे हुए थे. राहुल साहू शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे मलखरोदा विकासखंड के पिहरिड गांव में अपने घर के पीछे में 68 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था.
छत्तीसगढ़ सीएमओ की ओर से कुछ देर पहले जारी एक ट्वीट में बताया गया कि “अंततः राहुल ने आंखे खोली. बचाव दल को देखकर राहुल ने प्रसन्नता जाहिर की और अपनी आंखें खोली है. इस ऑपरेशन में एक चौंका देने वाली घटना घटी, आज शाम उस बोरवेल में एक सांप आ गया था, लेकिन राहुल की जीवटता से वह खतरा भी टल गया.”
छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन अब पूरा हो गया है. करीब 105 घंटे बाद बोरवेल में गिरे राहुल साहू को बाहर निकाल लिया गया है. मंगलवार की रात करीब 10:45 बजे बोरवेल से निकालने के बाद चिकित्सकीय विशेषज्ञों ने राहुल की प्राथमिक जांच की. इसके बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उसे अस्पताल रवाना किया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन में शासन-प्रशासन, पुलिस, सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम ने काम किया. 60 फीट तक गड्ढा करने के बाद 22 फीट का टनल बनाया गया. इस टनल के जरिए काफी मशक्कत के बाद राहुल को बाहर निकाला गया. टनल की खुदाई बीते रविवार से ही शुरू की गई थी, लेकिन चट्टानें बार-बार रोड़ा बन रहीं थीं.

