क्राइम
बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के कैंप पर नक्सली हमला, तीन जवान शहीद, 14 घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में सीआरपीएफ की तीन जवान शहीद हो गए हैं। इस हमले में 14 जवानों के घायल होने की भी सूचना है। नक्सलियों ने सीआरपीएफ कैंप पर सुनियोजित तरीके से हमला किया।
शुरुआती खबर के मुताबिक सीआरपीएफ कैंप पर नक्सलियों की एक दल ने स्वचालित हथियारों की मदद से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। इससे पहले की सीआरपीएफ की जवान जवाबी कार्रवाई करते नक्सलियों ने तीन जवानों पर गोलियां बरसा दी। गोलाबारी में 14 जवान घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में अभी तक की स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि कितने नक्सली मारे गए हैं अथवा घायल हुए हैं।