others
बिग बिग ब्रेकिंग: हल्द्वानी नगर निगम ओबीसी… 5 मेयर सीटें अनारक्षित, 11 नगर निगमों में आरक्षण के लिए अधिसूचना जारी
देहरादून। प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में आज उत्तराखंड शासन ने अंतिम अधिसूचना जारी कर दी है जिसमें प्रदेश के 11 नगर निर्गमन के लिए आरक्षण की स्थिति प्रस्तावित की गई है।
इसके तहत नगर निगम देहरादून अनारक्षित, ऋषिकेश अनुसूचित जाति, हरिद्वार अन्य पिछड़ी जाति महिला, नगर निगम रुड़की महिला, कोटद्वार, श्रीनगर और रुद्रपुर अनारक्षित, काशीपुर अनारक्षित, नगर निगम हल्द्वानी अन्य पिछड़ा जाति, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा महिला सीट आरक्षित की गई जाने का प्रस्ताव है।
शासन के आदेशानुसार इस प्रस्ताव पर 7 दिन के अंदर जनता के सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की गई है। सुझावों पर अमल करने के बाद शासन द्वारा निर्गमन के आरक्षण के लिए अंतिम निर्णय लिया जाएगा।