others
बड़ी कार्रवाई: डीएम किया टोल फ्री नंबर डायल…और तत्काल ही हटा दिया स्ट्रीट लाइट कंपनी मैनेजर
हल्द्वानी शहर में काफी समय से खराब पड़ीं स्ट्रीट लाइटों को ठीक न करने की शिकायतों को शुक्रवार को डीएम वंदना सिंह ने खुद परखा और उसके बाद कार्रवाई कर दी। डीएम ने केंद्रीयकृत टोल फ्री नंबर खुद डॉयल किया और संतोषजनक जवाब न मिलने पर स्ट्रीट लगाने वाली कंपनी के मैनेजर को हटाने के निर्देश दे दिए। डीएम ने नगर निगम कर्मियों के माध्यम से इस व्यवस्था को ठीक कराने के निर्देश भी दिए हैं।
डीएम शुक्रवार को यहां ऊंचापुल स्थित रामलीला मैदान में जनसंवाद और जनसमस्या निवारण शिविर में लोगों की समस्याएं सुन रही थीं। इसमें भी लोगों ने स्ट्रीट लाइटें खराब होने की शिकायतें कीं। रखरखाव के लिए जिम्मेदार कंपनी के मैनेजर को हटाने के निर्देश देने के साथ ही उन्होंने दिए नगर आयुक्त से बात की। उन्हें कंट्रोल रूम में जिम्मेदार कर्मचारियों की तैनाती के निर्देश दिए। कहा कंट्रोल रूम में नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए जो जन शिकायतों का दर्ज कर संबंधित कंपनी के कर्मचारियों को मरम्मत के लिए संबंधित स्थान पर भेजे।
शिविर में फरियादियों ने रखीं 140 शिकायतें, सभी का निस्तारण
शिविर में डीएम ने कहा है फरियादियों की समस्याएं मौके पर हल हों, ताकि उन्हें भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि पंजीकृत फड़ ठेले व्यवसाइयों के लिए शहर में आठ वैंडिंग जोन चिह्नित किए गए हैं। जल्द ही फड़ व ठेले वालों को इन स्थानों पर जगह आवंटित की जाएगी। कहा कि नगर निगम में 1680 फड़ व ठेले वाले पंजीकृत हैं। इन्हें चिह्नित वैंडिंग जोन में जगह देने के साथ उनका सत्यापन कर परिचय पत्र दिए जाएंगे। अधिकांश शिकायतें राजस्व विभाग से होने पर डीएम ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को छोटी-छोटी समस्याओं को अपने स्तर पर हल कराने को कहा। शिविर में 140 लोगों ने बिजली, सड़क, पानी, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, स्ट्रीट लाईट, आधार कार्ड, राशन कार्ड व अतिक्रमण संबंधी शिकायतें की। डीएम ने सभी का मौके पर ही हल कराया।
यह उठी प्रमुख समस्याएं-देवाश्रय कॉलोनी के लोगों ने दो साल से पेयजल संकट का मुद्दा उठाया। डीएम ने जेई को सर्वे कर हफ्ते भर में समस्या हल कराने के निर्देश दिए। हेमंत डूंगरकोटी ने मधुबन कॉलोनी में घटिया पैचवर्क करने की शिकायत की। इस पर डीएम ने नगर निगम के जेई को सड़क की गुणवत्ता की जांच कर दोबारा पैचवर्क कराने के निर्देश दिए। रामकृष्ण ने सिंचाई गूल में अतिक्रमण होने की शिकायत की। डीएम ने सिंचाई विभाग के ईई व राजस्व अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए संयुक्त सर्वे के निर्देश दिए। हेमंत बगडवाल ने स्ट्रीट लाइट खराब होने, नगर निगम के कूड़ा वाहनों से गंदगी गिरने की शिकायत की। साथ ही रिंग रोड की समस्या हल कराने को भी कहा।
प्रमोद पंत ने ऊंचापुल ट्यूबवैल से पानी की सप्लाई कम होने, कार्तिकेय कॉलोनी में मुख्य द्वार पर गंदगी फैलाए जाने की शिकायत की। मनोज कुमार प्रजापति ने दमुवाढूंगा स्थित जवाहर ज्योति में विद्युत पोल शिफ्ट कराने की मांग की। डीएम ने अधिकांश शिकायतों को मौके पर हल कराया।