Connect with us

उत्तराखण्ड

कांग्रेस पर बिफरी भाजपा, कहा- तुष्टिकरण का खेल रहा जोरी तो उत्तराखंड में भी हो सकते हैं कर्नाटक जैसे हालात

खबर शेयर करें -

देहरादून। Hijab Case in Karnataka भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ( Uttarakhand Congress) यदि तुष्टीकरण का खेल इसी तरह जारी रखती है तो उत्तराखंड में भी वैसे ही हालात हो सकते हैं, जैसे हिजाब को लेकर कर्नाटक (Karnatak Hijab Case) में हैं।

भाजपा नेता चौहान ने एक वक्तव्य में कहा कि हो सकता है कि आज मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Muslim University) की बात कहने वाले कल यहां के स्कूलों में भी हिजाब पहनने की मांग करते नजर आएं। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि कोई यूं ही वोट की खातिर जुमे के दिन नमाज के लिए छुट्टी या फिर मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा कर दे तो जनता को इस पर सतर्क होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वर्ग विशेष को खुश करने के लिए इस प्रकार की राजनीति का अगला कदम ऐसी गैर जरूरी मांगें होंगी, जैसी कर्नाटक में की जा रही हैं।

चौहान ने कहा कि कर्नाटक में विपक्षी पार्टियों की शह पर मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनकर यानी चेहरा छिपाकर विद्यालयों में आने की मांग को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देवभूमि की जनता बखूबी जानती है कि तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस चंद वोटों की लालच में उत्तराखंड की सनातनी संस्कृति को भी दांव पर लगाने से नहीं चूकने वाली है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कट्टरपंथियों की आड़ में स्कूलों के लिए समान ड्रेस कोड का विरोध किया जा रहा है, ताकि हिंदू-मुस्लिम में मतभेद दिखाई दे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को हिजाब आंदोलन पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

अभी तक चार करोड़ की नगदी पकड़ी

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत की गई जांच में विभिन्न स्थानों से चार करोड़ रुपये की नगदी पकड़ी जा चुकी है। इसके साथ ही 3.44 करोड़ की शराब व 4.91 करोड़ के नशीले पदार्थ पकड़े गए हैं। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद 10 जनवरी से इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। इस कड़ी में अभी तक 151 मुकदमें दर्ज किए गए हैं। 362 अवैध शस्त्र जब्त किए गए हैं। 27159 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए हैं। शांति भंग के मामलों में 45081 व्यक्तियों के चालान काटे गए हैं। वहीं 35325 को पाबंद किया गया था।

साभार न्यू मीडिया

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page