अल्मोड़ा
भीम सिंह सिंगवाल को भावभीनी विदाई
आज राजकीय जूनियर हाई स्कूल सल्ला विकासखन्ड भैसियाछाना के प्रधानाध्यापक श्री भीम सिंह सिंगवाल के दीर्घ सेवा के उपरांत सेवानिवृत्ति पर विद्यालय में एक भब्य विदाई कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हैं विदाई दी गयी. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों, अभिवावकों, स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ ही निकटवर्ती विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं और राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया.
समारोह में वक्ताओं ने श्री भीम सिंह सिंगवाल के शिक्षा क्षेत्र में दिये गये उल्लेखनीय योगदान को याद करते हुए उनके आगामी जीवन हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की .
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सल्ला श्री पनी राम टम्टा, तथा संचालन युगल मठपाल ने किया. कार्यक्रम में राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ अल्मोड़ा के जिला अध्यक्ष श्री संजय सिंह बिष्ट, श्रीमती हेमा पन्त, नूतन जंगपाांगी, अंजू मेहरा, माधुरी लटवाल, गीता पन्त, ममता सिराडी, रेनू डौढियाल, अनिता गोस्वामी, नितिन जोशी, बिजय कुमार, गीता आर्या, ऊषा किरण, हीरा गोस्वामी, ममता पन्त, पुष्कर सिंह, मोहन सिंह आदि उपस्थित थे.

